Thursday, August 20, 2009

सिर्फ़ मैं जानता हूँ

लोग कहतें हैं कि कितना कुछ पाया है मैंने,
पर क्या क्या खोया है सिर्फ़ मैं जानता हूँ,
सब कहतें हैं कि कितना हंसाया है इस चेहरे ने,
पर ये दिल कितना रोया है सिर्फ़ मैं जानता हूँ.

Friday, August 14, 2009

कुछ चाहतें ऐसी भी ...

ये नगमें अतीत के पन्नों से -
चाहत थी उनके होटों का जाम बनने की,
वो हमें आंखों से छलकना सिखा गए,
चाहते थे उनकी साँसों को महकाना ,
वो हमारी धडकनों को बेगाना बना गए,
चाहत थी उनकी मूरत बनाने की,
वो हमारी जिंदगी को बेजान बना गए,
चाहते थे उन पर कविता बनाना,
वो हमें शायर बदनाम बना गए।

मिलन एहसासों का ...

कभी मैं ये सोचता हूँ कि लोग एक खुशी के लिए कितने गम उठाते हैं और कभी कभी वो खुशी भी नसीब नही होती। कोई बात नही शायद यही जिंदगी हैं । महान शायर 'गालिब' ने सही ही कहा है -
किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता ,
किसी को जमी नहीं मिलती , तो किसी को आसमां नहीं मिलता।
मेरी ये पंक्तियाँ भी कुछ उसी खुशी का जिक्र करती हैं-
हर मिलन बस एहसासों का अन्तराल है,
जिसमें डूबते एहसासों को किनारा मिल जाए,
बस मोतियों और नगमों की बारिश हो ,
दिल कहे ये जिंदगी बस यहीं रुक जाए।

Sunday, August 9, 2009

My Friend -Shobhit synonym of Completeness


This is dedicated to my Friend
Shobhit Khare ,
a COMPLETE MAN by thoughts, experience and most of all emotions . He always remained besides me to help me ,to interrupt me on faults , to scold me on mischieves , to support me against wrong and to cheer me up.


हँसी कें उन लम्हों को कभी भूल ना पाऊंगा ,
गम के उन अहसासों के कभी भूल पाऊंगा,
लोग पाते हैं जीने का एक मौका किस्मत से ,
दोस्त तेरे लिए वो मौका भी कुर्बान कर जाऊंगा

उन सहारों को कभी भी भूल पाऊँ,

जो तुमने दिया था मेरी टूटी हिम्मत को,

उन किनारों को कभी भूल पाऊँ,

जहाँ तुम लाये थे मुझे भंवर से निकाल कर,

है नाज़ मुझे तेरी दोस्ती पर दोस्त,

की हर जिंदगी मैं तेरा साथ पाऊँ या जीने की आरजू भूल जाऊं.

Saturday, August 8, 2009

Real Friends make true meaning of Friendship

Sometimes life gives us so precious gifts that we don't want to loose them.
They make us realize:

Soundness of fife,

Sharpness of knife,
Pro & cons of strife,
Importance & Reality of life.

I have many beautiful dreams but my friend

Anurag Sharma is one of that gifts that life has presented me to make me proud of my dreams . Today is his birthday and I want to devote a shaayari specially for our friendship , for the memorial moments of cheer and sorrow that we shared together.
अगर धड़कनें साँसों की मोहताज़ होतीं,
रातें सूरज की मोहताज़ होती,
नदियाँ हिमों की मोहताज़ होतीं ,
चांदनी तारों की मोहताज़ होती ,
धरती बादलों की मोहताज़ होती ,
श्रृष्टि ईश्वर की मोहताज़ होती ,
तो भी मांगता मैं दोस्त तेरे जैसा ,
चाहे वो दुनिया की आखिरी रात होती !
Happy Birth-Day अनुरा
खुशियाँ तुम्हारी आँखों की काजल बन जाए,
हाथों की लकीरें मुकाम की हासिल बन जाएँ,
महके
तू बनके मेहँदी अपनी महबूबा के हाथों में,

मेरे
दिल की दुआ ये जरूर रंग लाये,

कि
तू जो आज मांगे वो तुझे मिल जाए !