शायरी क्या है...??
शायद टूटे हुए दिल की दवा है ,
जो रूकती धडकनों पे लगाम है ,
आंखों से छलकता हुआ जाम है ,
ख़ुद की बदनसीबी पे इल्जाम है ,
मगर ...... सची मोहब्बत का पैगाम है ॥
जिन्दगी है खुशी की कश्ती गम के सागर में ,
जिसे दूरररर तक जीने का कोई इशारा नही मिलता ,
दिखती हैं तो बस खुशी की अनगिनत लाशें ,
जिन्हें डूबने पर भी .....किनारा नही मिलता ॥
(Perheps life is still trying to surive in world of sorrow & to make the life alive )
शायद टूटे हुए दिल की दवा है ,
जो रूकती धडकनों पे लगाम है ,
आंखों से छलकता हुआ जाम है ,
ख़ुद की बदनसीबी पे इल्जाम है ,
मगर ...... सची मोहब्बत का पैगाम है ॥
जिन्दगी है खुशी की कश्ती गम के सागर में ,
जिसे दूरररर तक जीने का कोई इशारा नही मिलता ,
दिखती हैं तो बस खुशी की अनगिनत लाशें ,
जिन्हें डूबने पर भी .....किनारा नही मिलता ॥
(Perheps life is still trying to surive in world of sorrow & to make the life alive )