This is dedicated to my Friend
Shobhit Khare ,
a COMPLETE MAN by thoughts, experience and most of all emotions . He always remained besides me to help me ,to interrupt me on faults , to scold me on mischieves , to support me against wrong and to cheer me up.
हँसी कें उन लम्हों को कभी भूल ना पाऊंगा ,
गम के उन अहसासों के कभी भूल न पाऊंगा,
लोग पाते हैं जीने का एक मौका किस्मत से ,
ऐ दोस्त तेरे लिए वो मौका भी कुर्बान कर जाऊंगा ।
उन सहारों को कभी भी भूल न पाऊँ,
जो तुमने दिया था मेरी टूटी हिम्मत को,
उन किनारों को कभी भूल न पाऊँ,
जहाँ तुम लाये थे मुझे भंवर से निकाल कर,
है नाज़ मुझे तेरी दोस्ती पर ऐ दोस्त,
की हर जिंदगी मैं तेरा साथ पाऊँ या जीने की आरजू भूल जाऊं.
लोग पाते हैं जीने का एक मौका किस्मत से ,
ऐ दोस्त तेरे लिए वो मौका भी कुर्बान कर जाऊंगा ।
उन सहारों को कभी भी भूल न पाऊँ,
जो तुमने दिया था मेरी टूटी हिम्मत को,
उन किनारों को कभी भूल न पाऊँ,
जहाँ तुम लाये थे मुझे भंवर से निकाल कर,
है नाज़ मुझे तेरी दोस्ती पर ऐ दोस्त,
की हर जिंदगी मैं तेरा साथ पाऊँ या जीने की आरजू भूल जाऊं.
Thanx ankur....
ReplyDeleteu are someone ...very close to my heart
Maangta hu ek dua apne Bhagvan se
tute na dosti samay k santras se..
bahut khoob ankur!!!
ReplyDeletereally shobhit is one such person upon seeing whom i get inspiration for kindness, happiness, love, hardwork and that of being a great friend!!! Have a great life ahead!!!
Really shobhit khub valo chele.O khub jolly person.Tai ami oke khub posondo kori. Ar o khub emotional.Ami doa kori o akta sundori maya pare life e...........haaaa!!!
ReplyDelete